Coronavirus India Update: देश में पिछले 24 घंटे में आये कोरोना के नए केस ने प्रशासन और लोगों की बढ़ती के बीच थोड़ी राहत जरुर दी है है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा साझा किये गये ताजा आंकड़ा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,923 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
जबकि पिछले कई दिनों से लगातार यह आंकड़ा 12 हजार के पार मौजूद जा रह था। हालांकि, नए केसों में कमी आने के बाद भी देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 79 हजार के पार चली गयी है, जो कि कल 76 हजार थी। इसके साथ ही इस दौरान कुल 7,293 मरीज ठीक भी हुए हैं।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 21, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/CPi4JDfhoi pic.twitter.com/WWtPUooXXf
इसके साथ ही अब डेली पॉजिटिव रेट भी बढ़कर 2.55 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी भी काफी तेजी से चल रही है। साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 196.18 करोड़ डोज दी जा चुकी है।