Coronavirus Cases in India : देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में फिर एक बार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 44,998 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 5,356 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। अबतक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,10,127 पहुंच गई है। इस समय डेली पोजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत है।
आपको बता दें कि देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1100 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार 347 के पार हो गई है। बीते दिन दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…