देश में कोरोना के एक्टिव केसों बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दिल्ली में 12 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना संक्रमित होने की संख्या में वृद्धि हुई है। बच्चों को नाक बहना खांसी आना, और बुखार होना आम लक्षण है। डॉक्टरों का कहना है जो बच्चे पहले से ही किसी बीमारी जैसे अस्थमा, मोटापा या कमज़ोर हैं उन पर ध्यान देने की ज़रुरत है।
डॉक्टरों का कहना है कि एडेनोवायरस जो कि कोविड के सामान ही एक वायरस है बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। इस बीमारी में बच्चों को बुखार, जुकाम और खांसी होती है। हालांकि 48 घंटे में उनकी स्थिति में काफी सुधार आ जाता है लेकिन खांसी लंबे समय तक बनी रहती है। इसके अलावा 2 या 3 दिनों में बुखार सामान्य हो जाता है।