Coronavirus Update: Coronavirus India Update: देश में कोरोना के मामलों में एकबार फिर से बढ़ोतरी जारी है। दरअसल, आज आए नए कोरोना के मामलों के बाद केंद्र सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है।
जिसकी वजह यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए केस मिले हैं। जो कि कल की तुलना में देश में 4.8% है। इसके साथ ही अब तक भारत में कोरोना वायरस के 4,32,05,106 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राज्यों की स्थिति की बात की जाये, तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में मिले हैं।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 10, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/FkA8dl7wW0 pic.twitter.com/mXe5pX74bG
इसके अलावा देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 36 हजार 267 हो गयी है। जो कि कल के मुकाबले 3769 ज्यादा है। दूसरी ओर इस दौरान कुल 24 लोगों ने दम भी तोडा है, जिसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या का ग्राफ बढ़कर 5 लाख 24 हजार 747 हो गया है। हालांकि, इस टेंशन के बीच थोड़ी राहत की खबर यह है कि इस दौरान 3,791 लोग इस बीमारी को मात देने में भी सफल रहे है।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 194 करोड़ (1,947,642,992) से ज्यादा कोविड टीके की डोज देश में दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख 31 हजार 510 डोज लगाए गए। वहीं आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन लाख 35 हजार 50 कोरोना टेस्ट भी किए गए।