Coronavirus Update: कोरोना के नए मामलों की संख्या भारत में कुछ कम होती नज़र आ रही है, देश में पिछले 24 घंटे में 2,288 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि कल के मुकाबले यह 28.6 फीसदी कम है। देश में कुल एक्टिव मामले 20,000 से कम हो गए हैं। देश में आज की बात करें तो कोरोना के एक्टिव केस 19,637 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/EAEVREBccT pic.twitter.com/u4oYFzT5xQ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को देखें, तो यहां कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा रखी है। हालांकि, इसी बीच राहत की खबर यह है कि बीते 24 घंटे में ही कोरोना के 799 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते कई दिनों से दिल्ली में रोजाना एक हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे थे। वहीं, इससे के दिन पहले राजधानी में कोरोना के कुल 1422 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गयी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 4.94 दर्ज हुई है, जो कि एक दिन पहले 5.34 फीसदी दर्ज की गई थी।
दूसरी ओर, बीते 24 घंटे में ही कोरोना के नए केसों में बेशक कमी आई हो, लेकिन मौत के आंकड़ें ने दिल्ली वासियों की टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राजधानी में कुल 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले कई दिनों से कोरोना के नए केस हजारों की संख्या में जरुर आ रहे थे, लेकिन किसी भी व्यक्ति की मौत नही हो रही थी।