India Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,805 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है। दरअसल, इससे एक दिन पहले गुरुवार को देश में 3,545 केस, बुधवार को 3,275 जबकि मंगलवार को 3205 नए मामले मिले थे।
वहीं, सबसे खतरे की बात तो यह है कि अब कोरोना जानलेवा भी बनता जा रहा है, बीते 24 घंटे में कुल 22 मरीजों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। हालांकि, इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 27 मरीजों पर था। दूसरी ओर, राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3,168 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 7, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/PJIiBPrHb0 pic.twitter.com/bhVaDrzMYE
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए मामले बाकी सभी राज्यों की तुलना में सबसे तेजी के साथ बढ़ते जा रहे है। दरअसल, दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1656 नए मामले मिले हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 1365 मामले सामने आये थे। हालांकि, इस दौरान एक भी मरीज ने कोरोना से दम नहीं तोड़ा है।
India Coronavirus Update: राजधानी Delhi में अभी नहीं टला Corona का खतरा, सामने ...
Coronavirus Update: Delhi में फिर बढ़ा Corona का खतरा, नए मामलों में फिर ...
Covid 4th Wave: India में घट रहे Corona Case, फिर भी IIT Kanpur की रिपोर्ट ...
Pandemic in North Korea उत्तर कोरिया में 17 लाख के पार हुए कोरोना के मामले ...