Coronavirus Shalimar Bagh Delhi Case: दिल्ली में रविवार को Shalimar Bagh के सी एंड डी ब्लॉक में मदर डेयरी का बूथ चलाने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि पूरी कॉलोनी के लोग यहां से दूध लेते हैं. कोरोना का मामला सामने आने के बाद सभी स्थानीय लोग हड़कंप मच गया और डरे लोग हुए भी हैं.