Coronavirus Updates: देश में कोरोना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि चौथी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ताजा आंकड़ें जारी किये है, जिसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में 2,897 नए मामले सामने आए हैं। जो कि कल के मुकाबले 26.6 फीसदी ज़्यादा है। हालांकि, इसी बीच राहत की बात ये है कि ये लगातार दूसरा ऐसा दिन बीता है, जब देश में कोरोना के मामले तीन हजार से कम दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान इस महामारी से कुल 54 लोगों की मौत भी हुई है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/EAEVREBccT pic.twitter.com/u4oYFzT5xQ
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें, तो कोरोना के मामलों में यहां फिर से तेज़ी देखने को मिल रही है। दरअसल, मंगलवार को भी दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल देखी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1118 नए मामले मिले हैं और इसी के साथ अब कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.38 फीसदी हो गयी है। हालांकि, राहत की बात यह रही है कि इस दौरान 1015 मरीजों ने इस बीमारी को मात भी दी है। एक भी मरीज ने कोरोना से दम नहीं तोड़ा है।
Covid 4th wave: Corona की चौथी लहर का खतरा, Omicron का सबवैरिएंट BA.4 मिला ...
India Coronavirus Update: राजधानी Delhi में अभी नहीं टला Corona का खतरा, सामने ...
UP Coronavirus News: 60 जिलों में अब कोरोना के 10 से कम संक्रमित, ...
Coronavirus Update: Delhi में फिर बढ़ा Corona का खतरा, नए मामलों में फिर ...