Coronavirus Vaccine Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले एक करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैँ। ऐसे में भारत बायोटेक ने कोरोनावायरस को मात देने के लिए नेजल वैक्सीन तैयार की है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये वैक्सीन नाक के जरिए दिया जाएगा। भारत बायोटेक अब इस वैक्सीन का ट्रायल करने जा रही है। इसके लिए भारत बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इजाजत मांगी है। अगर वैक्सीन ट्रायल में सफल होती है तो इसे कोरोना के खिलाफ जारी जंग में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। कई रिसर्च में सामने आया है कि Nasal वैक्सीन अधिक प्रभावी होती है। बता दें कि अभी देश में दो देशी वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी मिल चुके हैं।
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 28 हजार पर पहुंच गए हैं। इस समय सबसे ज्यादा ऐक्टिव केस महाराष्ट्र में है। वहीं कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की बात की जाए तो केंद्र सरकार ने इसके लिए योजना बना ली है। सरकार अगले 6 से 8 महीने में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है। पहले चरण में टीकाकरण Health Care workers को दिया जाएगा। दूसरे चरण में Front Line Workers का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं तसीरे चरण में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिएदेकिए ये Video…