Covid 19 News: देश में चौथी लहर को लेकर देशभर में बढ़ रही टेंशन हटने का नाम ही नही ले रही है। दरअसल, पिछले कई दिनों से देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) की रफ्तार लोगों को उनकी नौकरी, बच्चों के स्कुल और घर चलाने जैसी समस्याओं के प्रति डरा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में एक हफ्ते में नए मामले 100 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं।
दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी के साथ देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या बढकर 19,509 के पार चली गयी है। यही नहीं, एक दिन पहले के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 24 फीसदी का उछाल आया है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 4, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/zqeednS40y pic.twitter.com/53scUddTHR
देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 12 से 17 साल तक आयुवर्ग के बच्चाें के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उम्मीदों के मुताबिक, छात्रों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवोवैक्स, नोवावैक्स वैक्सीन उपलब्ध कराया है। कंपनी के CEO अदार पूनावाला ने इसकी पुष्टि करते मंगलवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है।
Covovax (@Novavax), is now available for children in India. This is the only vaccine manufactured in India that is also sold in Europe and has an efficacy of > 90%. This is in line with Shri @narendramodi Ji's vision of providing yet another vaccine to protect our children. pic.twitter.com/QUm7sZyOfi
इसकी पुष्टि करने के साथ ही CEO अदार पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और वैक्सीन की जरूरत बताई थी, यह उनकी दूरदृष्टि के अनुसार ही विकसित किया गया है। कम उम्र के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण को हाल ही में सरकार ने मंजूरी दी है। कोवोवैक्स (नोवावैक्स) अब भारत में बच्चों को दिए जाने के लिए उपलब्ध है। यह भारत में निर्मित एकमात्र टीका है जो यूरोप में भी बेचा जाता है। यह 90 प्रतिशत तक असरदार और प्रभावी है"।
CNG Price Hike: जनता को महंगाई का झटका, Delhi NCR में बढ़े CNG के दाम ...
Monsoon का देश को इंतज़ार, Delhi में गर्मी से आज मिल सकती है राहत ...
Delhi में Kejriwal सरकार की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना रद्द, हाई कोर्ट ने लगाई ...
Monsoon Update: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, जानिए- किस राज्य में कब पहुंचेगा मानसून ...