COVID 19 Updates : कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अहम फैसला लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिवक्ताओं को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वकीलों को सुनने का इच्छुक है।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा, 'अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। वे हाईब्रिड मोड में भी काम कर सकते हैं।' आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित पाए गे हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस के मामले 23 हजार 91 पहुंच गए हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…