Covid 4th Wave: कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ें जारी किये है, जिसके अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 2841 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 16 हजार 254 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 13, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/U0GzLcFS57 pic.twitter.com/X3b4ZOiLMC
बता दें कि लगातार चौथे दिन कोरोना के तीन हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 9 मई को 2288, 10 मई को 2897 और 11 मई को 2827 मामले सामने आए थे। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में कोरोना की रफ्तार इसी तरह से घटती रही, तो यह प्रशासन से लेकर जनता के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर होगी।
वहीं, दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भी कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के1032 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ अब कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.64 फीसदी हो गयी है। हालांकि, राहत की बात यह रही है कि इस दौरान 1306 मरीजों ने इस बीमारी को मात भी दी है। जबकि एक भी मरीज ने कोरोना से दम नहीं तोड़ा है।