दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। दोनों राज्यों की सरकारों ने इस महामारी से बचने के लिए कमर कस ली है। जहां एक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ कई अहम् अधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं महाराष्ट्र में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को पॉजिटिव मामलों की पहचान करने और उन्हें आइसोलेट करने को कहा है।
दिल्ली में लगातार कोरोना बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 295 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 700 ताजा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव कोरोना केस 3000 से ज्यादा बताए जा रहे हैं। दोनों राज्यों के अस्पतालों में भी इससे निपटने की तैयारी है। लोगों को खुद भी थोड़ा इससे बचने के लिए कदम उठाने चाहिए | जिससे की इसको फैलने से रोका जा सके |