दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 700 ताजा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 295 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को पॉज़िटिव मामलों की पहचान करने और उन्हें आइसोलेट करने को कहा है। वहीं दिल्ली में कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार आज 12 बजे बैठक करने जा रही है। जिसमें कोरोना मामलों को लेकर दिशा निर्देश जारी हो सकते हैं।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 694 मामले दर्ज किए गए। आपको बता दें कि मुंबई में गुरुवार को कोविड के 13 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इससे मरीज़ों की कुल संख्या 55 हो गई है। इन मरीज़ों में 28 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना मरीज़ो की संख्या भले ही ज्यादा हो लेकिन अस्पतान में भर्ती हो रहे लोगों की संख्या में कमी है। ज्यादातर कोविड 19 मरीज़ खुद ही घर पर ठीक हो रहे हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में एक्टिव कोरोना केस 3000 से ज्यादा बताए जा रहे हैं।