खुशखबरी: WTC के Final में पहुंची Team India, भारतीय फैंस ने New Zealand को बताया बड़ा कर्जदार

Publish Date: 13 Mar, 2023
खुशखबरी: WTC के Final में पहुंची Team India, भारतीय फैंस ने New Zealand को बताया बड़ा कर्जदार

Memes Viral on Social Media: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th Test) का पांचवा दिन का खेल चल रहा है। हालांकि, इस मैच के बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने रोमांचक ढंग से 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021- 23 के फाइनल का टिकट भी कटा लिया हैं। 

7-11 जून को होगा फाइनल मैच 

न्यूजीलैंड की जीत भारतीय टीम के लिए इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम इन दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती, तो भारत इस डब्लूटीसी 2021-23 के फाइनल से बाहर हो जाता। हालांकि, न्यूजीलैंड की जीत से यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia WTC Final 2021-23) के बीच ही 7 से 11 जून को लंदन के द ओवल मैदान में डब्लूटीसी 2021-23 का फाइनल मैच खेला जाएगा। 

फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं 

न्यूजीलैंड की जीत से फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के फैंस की खुशी समाएं नहीं थम रही है। फैंस इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं,  सोशल मीडिया पर अब फैंस का अजब-गजब  रिएक्शन और यह खुशी जमकर जाहिर भी हो रही है।

भारतीय फैंस खासतौर से इस मैच में नाबाद 121 रन की पारी खेलने वाले केन विलियमसन की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट टीम इंडिया का मसीहा बता रहे है। न्यूजीलैंड की इस जीत पर सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें भारतीय फैंस न्यूजीलैंड को भारत फाइनल में पहुंचने का श्रेय देते हुए फनी और मजेदार मीम्स शेयर (Memes Viral on Social Media) कर रहे हैं। 



Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept