Cricket News: बीसीसीआई ने इंग्लैंड में होने वाले फाइनल टेस्ट के लिए कुल 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गयी है। यह मैच 1 जुलाई से इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जायेगा। हालांकि, अगर सीरिज की बात करे, तो भारतीय टीम अभी तक हुए 4 मैचों में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम के पास 5वें और आखिरी मैच में जीत दर्ज करके सीरिज पर कब्जा करने का बहुत अच्छा मौका होगा, जबकि इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरिज को बराबर करने उतरेगी।
दुसरी ओर, आपको बता दें कि पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दरअसल, पिछले साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से इस मैच को टाल दिया गया था। ऐसे में अब बीसीसीई ने इस मैच को कराने को फैसला किया है।
#TeamIndia Test squad for the fifth rescheduled Test against England 👇👇#ENGvIND pic.twitter.com/USMRe0kj1i
भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की लगभग 5 महीनों बाद इस टेस्ट मैच के लिए वापसी हुई है। बात दें कि पिछले 2 सालों से पुजारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले गये कई टेस्ट सीरिज में अपने बल्ले से फ्लॉप हो रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि, पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में बेहतरीन 2 दोहरे शतक सहित कुल 4 शतक के साथ रन बनाकर शानदार फॉर्म दिखाई। जिसके बाद पुजारा को इस मैच में मौका दिया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more