Cricket Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर अपने रिकार्ड्स, लुक्स, फिटनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है। वहीं, इसी बीच कोहली ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे आजतक किसी भी भारतीय या भारतीय सेलिब्रिटी ने हासिल नही किया था। दरअसल, विराट कोहली के सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स (200 Million Instagram followers) पूरे हो गये है और इसी के साथ वे इस संख्या तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और साथ ही क्रिकेटर भी बन गए हैं।
33 साल के क्रिकेटर विराट कोहली अब इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला स्पोर्ट्सपर्सन भी बन गये है। दरअसल, कोहली से पहले इस लिस्ट में पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) है, जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा 450 मिलियन फ़ॉलोअर्स है। इसके बाद अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) 333 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
वहीं, विराट कोहली ने इस मुकाम को हासिल करने के बाद ख़ुशी भी जाहिर की है, कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने सभी फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा, 200 mil strong “Thanks for all your insta fam”
View this post on Instagram
दूसरी ओर, आपको बता दें कि पिछले साल मार्च महीने की शुरआत में ही किंग कोहली ने 100 मिलियन का आंकड़ा छुआ था। ऐसे में महज 15 महीने के भीतर ही उन्होंने अगले 100 मिलियन का आंकड़ा छू लिया, जो वाकई एक बहुत बड़ी बात है।
कोहली की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि अभी तक कोई भी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी 50 मिलियन फ़ॉलोअर्स के आंकड़े को भी नहीं छू सका है। ऐसे में विराट कोहली ने 200 मिलियन का आंकड़ा छू कर एक बड़ा इतिहास रच दिया है।
Surykumar Yadav तोड़ सकते है MS Dhoni- Suresh Raina का सबसे बड़ा रिकार्ड, ...
KL Rahul-Athiya को विराट ने दी 2 Crore की Car, MS Dhoni ने दी लाखों ...
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को जमकर धोया, Team India का घर ...
Ind Vs NZ 2nd ODI: Raipur में NZ के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी ...