Martyr Lance Naik Ruchin : देहरादून पहुंचा शहीद लांस नायक रुचिन रावत का पार्थिव शरीर, गमगीन हुआ गांव, 4 साल के बेटे को रोता छोड़ गए
Anjum QureshiPublish Date: 06 May, 2023
Martyr Lance Naik Ruchin: शहीद लांस नायक रुचिन रावत का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंच गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी। शहीद लांस नायक रुचिन रावत का एक चार साल का बेटा है पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता हैं। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो सारा गांव गमगीन हो गया। वह आतंकवादियों से राजौरी सेक्टर में लोहा लेते हुए शहीद हो गए। खबरों की मानें तो रुचिन सिंह रावत के भाई नेवी में हैं। हवाई मार्ग से बलिदानी नायक रुचिन रावत का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया।