QUEEN ELIZABETH II DEATH: ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth Second) ने 96 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। महारानी के निधन पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शोक व्यक्त किया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही एलिजाबेथ द्वितीय को याद करते हुए पीएम मोदी ने अपने ब्रिटेन दौरे की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमे उन्होने महारानी द्वारा किए गए स्वागत का जिक्र किया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "साल 2015 और 2018 में ब्रिटेन की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी नहीं भूल पाऊंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था।"
I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC
Gamers8 world’s largest esports festival doubles the prize pool in 2023 edition ...
5 Cute Airport Looks That You Can Actually Wear I Fenil Umrigar I HerZindagi ...
Union Budget 2023- EV इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बजट में उठाए जाने वाले कदम| ...
Top 7 Essentials Tips before Planning a Trip With Your Toddlers | Nidhi | HerZindagi ...