Delhi Acid Attack: Central Consumer Protection Authority ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तेजाब की बिक्री को लेकर एक्सप्लनेशन मांगा है। राष्ट्रीय राजधानी में 14 दिसंबर को एक किशोरी पर तेजाब हमले की घटना के बाद यह नोटिस आया है। दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में घटित हुए इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा तेजाब बेचे जाने पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही थी।
17 साल की लड़की पर जो एसिड फेंका गया वो Flipkart से मंगाया था। Amazon पे भी ऐसिड बिक रहा है। सोचिए कितना आसान है किसी के लिए भी तेज़ाब ख़रीदना…बटन दबाओ, घर बैठे तेज़ाब की Home Delivery पाओ! मैं Flipkart और Amazon को नोटिस जारी कर रही हूँ, उनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए! pic.twitter.com/aE15c2zbAO