गुरुग्राम से एक वीडियो सामने आया है जहां कुछ गुंडे ने मिलकर एक लड़के को पीटना शुरु कर दिया। इन दबंगो ने उन लड़कों को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि वो स्विफ्ट गाड़ी दूसरी गाड़ी से हल्की-सी टच हो गई। तभी 10-12 लोग लाठी डंडे लेकर आ गए और उस युवक को पीटना शुरु कर दिया।
गुरुग्राम का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। खबरों की मानें तो ये घटना 8 मार्च के दिन शाम 5 बजे की बताई जा रही है। जब ये दबंग स्विफ्ट में सवार दिल्ली के रहने वाले अंकित, आकाश और रोहताश पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे थे तभी किसी ने कार से इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाने में पीड़ित युवकों ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी है |