Delhi Budget 2023 : दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज यानी 22 मार्च को सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल भी विधानसभा में मौजूद थे। पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल में होने के कारण वर्तमान वित्त मंत्री कैलाश ने बजट पेश किया। कैलाश गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा, “मुझे ज्यादा खुशी होती अगर ये बजट पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते। वह मेरे बड़े के समान ही नहीं बड़े भाई भी हैं। जैसे राम वनवास गए थे तो भरत ने उनकी खड़ाऊ रख कर अयोध्या का शासन चलाया था उसी भावना से मैं भी यह बजट पेश कर रहा हूं।”
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विधानसभा में 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। इस साल बजट में 3 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…