DC vs RCB Playing 11 : विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 11वां मैच आज यानी 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच भिड़ंत डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में होगी। एक तरफ दिल्ली की कमान मेग लैनिंग के हाथों में हैं तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को स्मृति मंधाना संभालती हुई नजर आएंगी। महिला आईपीएल के उद्घाटन से ही स्मृति मंधाना की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वहीं दिल्ली की टीम बेहतर परफॉर्मेंस करने में सफल रही। दिल्ली ने अपने 4 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है। आईए जानते हैं आज का मैच आप कब औ कहां देख सकते हैं।
Match : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स
Date and Time : 13 मार्च, शाम 07:30 बजे से
Venue : डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई
आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जा रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, तीता साधु, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल, जेमिमा रोड्रिग्स , शैफाली वर्मा, मरिजैन कप्प
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शुट्ट, कनिका आहूजा, एरिन बर्न्स, डेन वैन नीकेर, प्रीति बोस, कोमल जंजाद, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, पूनम खेमनार, सहाना पवार, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह
UPW-W vs MI-W : यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी ...
WPL 2023, GG vs DC: हार से शानदार वापिसी करने उतरेगी Delhi Capitals ...
WPL 2023 : जानें मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल्स के कब, कहां और ...
WPL 2023 : RCB की लगातार दूसरी हार के बाद स्मृति मंधाना और ...