New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं, लेकिन इस उद्घाटन समारोह से पहले विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाते हुए इस समारोह का बहिष्कार किया है। दरअसल, विपक्षी दलों का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों से नहीं, बल्कि राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए। ऐसे में 19 विपक्षी दलों ने इस समारोह का विरोध करते हुए बहिष्कार की बात कही है।
इस समारोह को बहिष्कार करने वाले विरोधी दल और नेताओं की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvid Kejriwal) का नाम भी शामिल है। सीएम केजरीवाल ने इस मामले से जुड़ा एक ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने लिखा, "प्रभु श्री राममंदिर के शिलान्यास पर मोदी जी ने तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। नये संसद भवन के शिलान्यास पर भी मोदी जी ने श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। अब नये संसद भवन के उद्घाटन को भी मौजूदा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू के हाथों से नहीं करवा रहे। देशभर का SC और ST समाज पूछ रहा है कि क्या हमें अशुभ माना जाता है, इसलिए नहीं बुलाते?"