Vijay Goel's mobile snatched: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का सोमवार शाम को एक बदमाश ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के हाथ से उनका मोबाइल झटप लिया था और इसके बाद वो वहां से फरार हो गया था। इस घटना के बाद से बड़ा हड़कंप मच गया था। केंद्रीय मंत्री का फोन छीने जाने के बाद विजय गोयल के पीएसओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था और इसके बाद पुलिस तत्परता से जांच में जुट गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री से जुड़ा मामला होने के चलते उत्तरी जिला पुलिस की कई टीमें बदमाश की तलाश में जुट गई थीं। इसके बाद अगले कुछ घंटों के भीतर ही दिल्ली पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा और भाजपा नेता विजय गोयल का मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
दिल्ली पुलिस की मानें तो बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं फुटेज के आधार दिल्ली पुलिस ने बदमाश की पहचान कर उसे दबोचने लिया।