दिल्ली मेट्रो में आज कल लोग कभी डांस कभी रोमांस करते नज़र आते हैं। उनकी ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। आजकल कल एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो कि दिल्ली मेट्रो में अजीब-सी ड्रेस पहन कर आई। उसकी ड्रेस को देखकर उर्फी जावेद की याद आ गई।

लड़की दिल्ली मेट्रो में पहनकर आई बिकिनी 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने बिकिनी पहनी हुई है वो भी बहुत अजीब-सी। आस पास मौजूद लोग उसे देखकर हैरान है। इस नाममात्र के कपड़े पहनने वाली लड़की का वीडियो उसके सामने की सीट पर बैठा कोई यात्री बना रहा है। पहले लड़की तो ये सीट पर बैठी थी, इसके हाथ में एक बड़ा-सा बैग भी है लेकिन जैसी ही ये युवती खड़ी हुई इसकी अजीब-सी और छोटी-सी ड्रेस कैमरे में कैद हो गई।

 

 

 

दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहन कर आई लड़की का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहन कर आई लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर NCMIndia Council For Men Affairs नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। और कैप्शन में लिखा है कि नहीं, वह उर्फी नहीं है। इस लड़की के अजीबो-गरीब कपड़े देखकर यूजर्स काफी मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 880 लाइक मिल चुके हैं और 139.8K  लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। एक यूजर्स से कमेंट किया है| आखिरकार दिल्ली के पास अपनी खुद की उर्फी जावेद है”