Delhi Liquor Case : दिल्ली आबकारी नीति को लेकर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए को समन भेजा है। ईडी ने केजरीवाल के पीए को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले सीबीआई ने भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस मामले में समन किया था, जिसके बाद दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने आ गई थी।
मनीष सिसोदिया को इस मामले में समन भेजे जाने के बाद उन्होंने इस मामले कहा था कि “सरकार ने मेरे खिलाफ ईडी, सीबीआई समेत कई एजेंसियां लगा रखी है, कई बार छापे भी मारे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं मिला है।” उन्होंने आगे कहा कि मैंने जांच में सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा। वहीं दिल्ली् के सीए केजरीवाल ने आबकारी नीति में घोटाले की बात को पूरी तरह झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि इस नीति में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है और यह नीति हम पंजाब में भी लागू हैं जहां इस नीति का काफी फायदा हुआ है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video...