Viral Video: सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती है। कई बार सवारी कर रहे यात्रियों का फनी डांस, तो कभी मेट्रो में कुछ अजीब सी हरकत सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बन जाती है। इसी कड़ी में एक ऐसी वीडियो सामने आई है। जिसे देखने के बाद नेटिजंस काफी हैरान हो गए है। 

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में काफी सवारी यात्रा कर रहे होते है। इस दौरान एक शराब पिया हुआ व्यक्ति मेट्रो में चढ़ जाता है। वैसे तो मेट्रो में शराब पीये हुए व्यक्ति की एंट्री नहीं होती, लेकिन ज्यादा भीड़ और ऑफिस टाइमिंग पर कुछ शराबी मेट्रो में चढ़ ही जाते है। 

मेट्रो में चढ़ा शराबी शख्स 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में चढ़ने के बाद वह शख्स कुछ अजीब- अजीब सी हरकत करने लगता है। इस वीडियो में इस व्यक्ति को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, “वह नोएडा सेक्टर 15 से चढ़ा है और उसे आगे जाकर उतरना है।” हालांकि, उसकी इस बात पर जब मेट्रो में मौजूद कोई अन्य यात्री उसे उसके मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह देता है, तो वह शराबी शख्स इस बात से काफी गुस्सा हो जाता है। 

गुस्से में बेकाबू वह शख्स उस यात्री की ओर देखते हुए बोलता है- "ये देखो मैं टोकन लिया है। नोएडा सेक्टर पंद्रह से आ रहा हूं और यहां उतरूंगा। इतना मुझे ध्यान है। तू मुझे सिखाने वाला आ रहा है।" 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by SUPERBAKCHOD (@_superbakchod_)

वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है नेटिजंस 

इस वीडियो की खास बात तो यह है कि इसके बाद वह शख्स सामने बैठे सरदार जी के सामने पहले सर झुकाता है और इसके बाद फिर पैर छूने लग जाता है। हालांकि, वह सरदार जी उसे यह सब करने के लिए मना करते है। इसके बाद वह शराबी बुजुर्ग सरदार के सामने घुटने पर बैठे हुए 'वाहे गुरु दी खालसा, वाहे गुरु दी फतेह' बोलता हुआ भी नजर आ रहा है। इस वीडियो पर नेटिजंस काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है।