Delhi-Mumbai Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा सेक्शन का उद्घाटन करना वाले हैं। कुल 1390 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अभी चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल मार्च तक यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह तैयार हो जाएगा। जर्मन टेक्नोलॉजी बेस्ड यह एक्सप्रेसवे काफी एडवांस बताया जा रहा है, इसके खुलने से दिल्ली से मुंबई तक का सफर आधा हो जाएगा। इतना ही नहीं इसके शुरू हो जाने के बाद दिल्ली और जयपुर के बीच का सफर सिर्फ 2 घंटे में तय किया जा सकेगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा सेक्शन (Sohna-Dausa section) पहले 4 फरवरी को खोला जाना था लेकिन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा सेक्शन का उद्घाटन अब 13 फरवरी को किया जाएगा।
9 मार्च 2019 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी थी। इस एक्सप्रेसवे का अधिकतम हिस्सा गुजरात में आता है। इसके बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में।
गुजरात - 426 किलोमीटर
राजस्थान - 373 किलोमीटर
मध्य प्रदेश - 244 किलोमीटर
महाराष्ट्र - 171 किलोमीटर
हरियाणा - 129 किलोमीटर
8 लेन वाली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश की पहली एनिमल पास और स्ट्रैचबल हाईवे है। जरूरत पड़ने पर इस एक्सप्रेसवे को 12 लेन में भी बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं जानवरों को रोड पास करने के लिए कई जगह एनिमल पास बनाए गए है।
इस एक्सप्रेसवे पर प्रत्येक 100 किलोमीटर के अंदर एक एक ट्रामा सेंटर बनाया गया है जहां इमरजेंसी के दौरान जरूरतमंद का इलाज किया जा सकता है। दिल्ली से मुंबई कुल 93 जगहों पर स्टॉपेज सुविधा मिलेगी। वहीं, दिल्ली से मुंबई तक जाने में हर 50 किलोमीटर पर एक स्टॉपेज मिलेगा।
Matka Dosa Viral Video: मार्किट में आया मटका डोसा, वीडियो देखकर मुंह में ...
Weather Update : दिल्ली में अगले 3 दिन के लिए जारी हुआ अलर्ट, ...
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विवादित बयान के चलते दिल्ली पुलिस पहुंची राहुल गांधी के ...
Weather Update : Delhi-NCR समेत कई राज्यों में आज हो सकती है ...
Know the history of Khalistan movement, its motive, its founder, and more
International Day of Happiness 2023: Factors which Determine Happiness of a Country