Delhi Red Light On, Gaadi off Campaign: राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार काफी प्रयास कर रही है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदूषण की अनदेखी करने वालों पर लाखों का जुर्माना लगाने से लेकर जनरेटर पर प्रतिबंध लगाना तक शामिल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की है। सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अब से सभी लोग रेड लाइट पर अपनी गाड़ी ऑफ कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि एक गाड़ी रोज तकरीबन 15-20 मिनट रेड लाइट पर बिताती है और उसमें तकरीबन 200 ML तेल की खपत होती है। अगर आप रेड लाइट पर गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो आपके 7000 रुपये साल के बच सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में जरूरी व आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। हाईवे और मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाओं में निर्माण कार्य के लिए पहले भी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी। आपको बता दें कि दिल्ली की हवा फिर एक बार दमघोंटू होने लगी है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा रहा है। पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाने के नए मामले आने के बाद से ही दिल्ली की हवा जहरीली होने लगी है। पंजाबी बाग और वजीरगंज में वायु गुणवत्ता सूचकांक कल 300 के पार पहुंच गया है। धीमी हवा पराली का धुआं और धूल ने दिल्ली की हवा को खराब कर दिया है। प्रदूषण में हुई वृद्धि के कारण सोमवार के कारण दिल्ली के 9 इलाके अब रेड जोन में आ गए हैं। आनंद विहार, बवाना, डीटीयू, आइटीओ (ITO), पटपड़गंज (Patparganj), विवेक विहार (Vivek Vihar), वजीरपुर (Wazirpur), अशोक विहार (Ashok Vihar), जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इन सभी जगह एयर इंडेक्स 300 का आंकड़ा पार कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया।
2023 Tata Harrier and Safari Drk Red - A-DAS, 360-Degree Camera, More Features ...
Weather Update : मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश, बर्फबारी से पारा धड़ाम, ...
Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की ठंड करेगी परेशान, बारिश के भी आसार | IMD ...
Marriage in Joshimath: मकान पर लाल निशान ने तोड़े जोशीमठ की ज्योति के ...