Diwali's Wish 2022: हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली का पर्व आने वाला है और ऐसे में भारत के दूर-सुदूर प्रदेशों में भी इस रोशनी के त्योहार को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है। जगमगाती रोशनी, दीये और लालटेन दिवाली के आगमन का प्रतीक है। लोगों के घरों से लेकर बाजारों में भी सुंदर सजावट के साथ-साथ एक नयापन देखने को मिल रहा है, तो कपड़े की दुकानों से लेकर मिठाइयों की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ इस त्योहार की मिठास को और भी प्रकाशित करने का काम कर रही है।
दिवाली का त्योहार भगवान राम की अयोध्या वापसी का प्रतीक है। कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन श्री राम भगवान सीता देवी और अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल वनवास में बिताकर अयोध्या लौटे थे। अपने राजा के आगमन की खुशी में अयोध्यावासियों ने बड़े ही उत्सव और उमंग के साथ दीपक जलाए थे।
दिवाली का पर्व रोशनी, समृद्धि और खुशियों के रूप में मनाएं जाने वाला त्योहार है और इस दिन सभी लोग एक दूसरे को शुभकामना भी देते है। ऐसे में हम आपके लिए इस लेख में कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस दिवाली अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
हैप्पी दीवाली!
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली
शुभ दिवाली!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!
जरा हंसते मुस्कुराते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दु:ख दर्द अपने भूलकर सारे,
अपने दोस्तों को तुम इस दीपावली गले लगाना।
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!
Festival Calendar 2023: अगले साल होली, दिवाली और नवरात्रि समेत प्रमुख त्योहार-व्रत की ...
London में PM Rishi Sunak की बेटी ने लिया Dance Festival में हिस्सा, ...
Dev Diwali 2022: कब है देव दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त, समय और पूजा विधि। माता ...
Dev Diwali 2022: देव दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के आशीर्वाद के लिए ...