Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव की तैयारियां तेज हो चुकी है। 23 अक्टूबर को प्रभु राम की जन्मस्थली में दिवाली मनाई जाएगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरा से पहले तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।
वहीं, इस बार अयोध्या की दिवाली को और खास बनाने के लिए 37 घाटों पर 17 लाख दीये जलाएं जाएंगे। पिछली बार के मुकाबले इस बार इन दीपकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इन लाखों दीपकों के जलने से पूरी अयोध्या रोशनी के त्योहार पर रोशन होते हुए नजर आएगी।
पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था का खास तौर पर इंतजाम किया गया है। पीएम के आने से पहले ही एसपीजी ने अयोध्या में डेरा जमा लिया है। दीपोत्सव के इस मौके पर पीएम मोदी के साथ प्रदेश सीएम योगी पर अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में भाग लेने आएंगे। ऐसे में अयोध्या में मनाएं जाने वाली इस बार की दिवाली काफी भव्य होने वाली है।