Diwali Special: रोशनी का त्योहार दिवाली का पावन पर्व आने वाला है, और इसे लेकर पूरे देश में एक अलग ही प्रकार माहौल देखने को मिल रहा है। लोग इस पावन पर्व की तैयारियों में जुट गए हैं। घर की साफ-सफाई से लेकर साज-सजावट तक का काम भी तेजी से चल रहा है, तो घर-कार्यालयों में रंग पुताई भी इस दौरान देखी जा सकती है।
दिवाली पर साफ-सफाई और सजावट को करने की वजह माता लक्ष्मी का आगमन होता है। दरअसल, दिवाली के दिन धन और समृद्धि देने वाली माता लक्ष्मी की प्रमुख रूप से पूजा की जाती है। मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर आती है और उन्हें आशीर्वाद देती है, लेकिन माता लक्ष्मी का आगमन उसी स्थान पर होता है, जहां सफाई होती है। ऐसे में मां लक्ष्मी को अपने घर में बुलाने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए इस समय खासतौर पर साफ-सफाई के काम पर ध्यान दिया जाता है।
यही नहीं, भक्त इस विशेष दिन पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी घर में मौजूदगी बनाए रखने के लिए कई तरह-तरह के उपाय और पूजा विधि भी करते हैं। इसके साथ ही मां की स्तुति, कथा और मंत्र का जाप भी करते हैं।
दिवाली पर माता की पूजा के लिए लोग बाजार से माता लक्ष्मी का चित्र/पोस्टर लाते है और उन्हें पूजाघर में स्थापित कर पूरी विधि-विधान पूर्वक पूजा भी करते है, लेकिन क्या आपको पता है कि माता लक्ष्मी की पूजा के लिए चयन किये जाने वाले चित्र/पोस्टर में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है। माना जाता है कि अगर इन बातों को ध्यान में रखकर इस चित्र/पोस्टर का चयन कर उनकी पूरी श्रद्धा-भाव से पूजा की जाए, तो माता लक्ष्मी की अत्यंत प्रसन्न होती है और अपनी कृपा भी बनाए रखती है।
Festival Calendar 2023: अगले साल होली, दिवाली और नवरात्रि समेत प्रमुख त्योहार-व्रत की ...
London में PM Rishi Sunak की बेटी ने लिया Dance Festival में हिस्सा, ...
Dev Diwali 2022: कब है देव दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त, समय और पूजा विधि। माता ...
Dev Diwali 2022: देव दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के आशीर्वाद के लिए ...