DIY Homemade Serum: त्वचा की देखभाल करने के लिए आप यकीनन खूब जतन करते होंगे। हर चीज try करते होंगे। लेकिन फिर भी त्वचा बेजान और रुखी (Dry Skin) ही होती है। इसकी वजह है कि त्वचा को खास देखभाल (Skin Care) की जरूरत होती है। इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल, बढ़ता प्रदूषण और जंक फूड खाने की आदत हमारे चेहरे पर भारी पड़ने लगी है। इसका असर इतना बुरा होता है कि कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है। ऐसे में लोग हजारों रुपए केवल क्रीम और सीरम पर खर्च कर देते हैं। इस वीडियो में हम आपको सीरम बनाना सीखाएंगो। यह पूरी तरह से नेचुरल होता है और पॉकेट पर भी भारी नहीं पड़ता। इसका कई दिनों तक प्रयोग करने पर आप खुद ही अपनी स्किन में चेंज देखेंगी। इससे स्किन स्मूथ तो होगी ही साथ में चमकदार और जवां दिखेगी। आइए इस वीडियो में जानें इस serum को बनाने का तरीका।