Delhi Metro Viral Video: पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही। इन वीडियो ने लोगों को हैरान कर देने के साथ ही जमकर हंगामा भी मचाया। मेट्रो में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों की तरफ से की जाने वाली लगातार अजीबो-गरीब हरकतों को लेकर दिल्ली मेट्रो को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। जिसके बाद डीएमआरसी की तरफ से यात्रियों को कई बार मर्यादित आचरण में रहने और सही से यात्रा करने को लेकर बात कही गई। इसके बाद यात्रियों द्वारा की जाने वाली इन हरकतों में कमी जरूर आईं है। 

दिल्ली मेट्रो में बंदर ने मचाया उत्पात 

मेट्रो में यात्रियों की वीडियो का सिलसिला थोड़ा रुका, तो बंदर की वीडियो ने एकबार फिर दिल्ली मेट्रो को चर्चा में लाकर रख दिया। सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे एक बंदर दिल्ली मेट्रो के अंदर जमकर उत्पात मचाता हुआ दिख रहा है। यह अजीबो-गरीब मामला कब का है, इसकी कोई स्टीक जानकारी तो नहीं मिल पाई। हालांकि, यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की बताई जा रही है। 

यात्रियों के उड़े होश 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर मेट्रो के अंदर घुस हुआ है और वह मेट्रो में लगे पोल पर उछल-कूद कर रहा है। इसके बाद वह बंदर दूसरे कोच में जाने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन फिर उसी कोच में वापिस आकर वहां बैठे एक शख्स के बगल में जाकर आराम से बैठ जाता है। अपने बराबर बंदर को यूं बैठा हुआ देखकर उस शख्स की हालत और रिएक्शन देखने वाला होता है।  

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Anurag Minus Verma (@anuragminusverma)

सोशल मीडिया पर सामने आई यूजर्स की प्रतिक्रिया 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ कोच में यात्रा कर रहे लोगों के लिए डरावना पल।' 

डिस्क्लेमर-  जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।