WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ । मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच चल रहा था। उसी मैच के दौरान डीआरएस को लेकर बड़ा ब्लंडर देखने को मिला। जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी हैरान हो गए, आज से पहले क्रिकेट के मैदान में ऐसा कभी नहीं हुआ। सोशल मीडिया डीआरएस ब्लंडर के बारे में बातें हो रही हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी डीआरएस के फैसले को बदलने के लिए थर्ड अंपायर ने फैसला मैदान मौजूद अंपायर को रेफर किया और फिर ग्राउंड अंपायर ने फिर से डीआरएस लिया।
DO NOT MISS‼️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2023
Here's a look back at all the drama behind the Hayley Matthews DRS!
WATCH 📽️🔽 #TATAWPL | #UPWvMI https://t.co/CPCUeqUdYf
विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर बहुत शानदान रहा है। मुंबई की टीम ने अब तक कोई भी मैच अपने हाथों से नहीं जाने दिया है। ये मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच हो रहा था। यूपी ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी की। मैथ्यूज उस समय खेल रही थी कि तभी यूपी वॉरियर्स ने एलबीडब्ल्यू की अपील की अपील की।
On field umpire - Not out.
— Chandigarh Story (@ChandigarhStory) March 12, 2023
Review taken...
Third #umpire - Out.#Review taken again...
Third umpire - Not out.
Comedy of errors.😹#WPL #UPWvsMI #Cricket @cric11forecast #DRS pic.twitter.com/4HQCYYnxqD
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के मैच चल रहा था। सोफी एक्लेस्टोन बॉलिंग कर रही थीं चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने फुलर लेंथ गेंद फेंकी मैथ्यूज ने जैसे ही पर डिफेंस किया। सामने वाली टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी। अंपायर ने अपील को नकार दिया। उसके बाद रिव्यू देखा गया और मैथ्यूज को आउट दे दिया गया लेकिन उसके बाद भी मैथ्यूज मैदान पर डटी रहीं। इसके बाद डीआरएम को दोबारा से चेक किया गया और उसके बाद मैथ्यूज को नॉट आउट दे दिया गया।
Director shows Reverse footage first after taking DRS in WPL match #UPWvsMI this shows ball hits Shoe first and given Heally Mathews OUT
And Than shown actuall footage which shows ball hit bat first @cricketaakash pic.twitter.com/rUoFS0gRTx
— Arun Sharma (@ArunSha16417713) March 12, 2023
Is this the first time there has been a DRS for a DRS??
— Nikhil Kamath (@citizenkamath) March 12, 2023
What's happening?? #WPL #UPWvMI
WPL 2023 : फाइनल में जगह बनाने के लिए आज आरसीबी और मुंबई ...
WPL 2023 : गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगा ...
WPL 2023, RCB vs GG Playing 11 : दोनों टीमों के लिए होगा ...
WPL 2023 : दिल्ली प्लेऑफ्स में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर, इन ...