Drunk Professor Video: किसी भी शख्स की जिंदगी में माता-पिता के बाद अगर किसी व्यक्ति को सबसे बड़ा स्थान या दर्जा दिया जाता है, तो वह गुरु को दिया जाता है। यही वजह है कि हर माता-पिता की इच्छा होती है कि बड़ा होकर उनका बेटा/बेटी भी अपने शिक्षकों की तरह खूब पढ़कर उनका नाम रोशन करें और देश के उत्थान में अपना योगदान दे।
वहीं, इसी बीच पंजाब की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (Guru Nanak Dev University, Pathankot, Punjab) से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसने शिक्षक के दर्जे को बिल्कुल शर्मसार करके रख दिया है। दरअसल, इस वीडियो में एक प्रोफेसर नशे में पूरी तरह से धुत होकर क्लासरूम में अजीब-अजीब हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे है। किसी प्रोफेसर का यूं शराब पीकर यूनिवर्सिटी में आने और बच्चों के सामने ऐसी हरकत करने के चलते यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#UdtaPunjab! The professor reached the classroom after getting drunk! The #viralvideo is from #GNDU College, Pathankot.#pathankot #Punjab #Article370 #SaudiArabia #ShehnaazGill pic.twitter.com/tkxsB9xP6p
— kaviyarani (@kaviyarani1) September 23, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्रोफेसर पानी की बोतल पकड़े हुए क्लास में दिख रहे है। इस दौरान नशे में धुत वह प्रोफेसर छात्र-छात्राओं के सामने पंजाबी गाना गाते हुए भी दिखाई दे रहे है। यही नहीं, गाने के साथ ही साथ वे नाचते हुए भी दिखाई देते हैं। हालांकि, इस बीच क्लास में बैठे स्टूडेंट्स भी प्रोफेसर की इन हरकतों को देखकर खूब मजे रहे है।
इस वीडियो के समाने आने के बाद अब सवाल उठा रहा है कि शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही ऐसी हरकते करेंगे, तो इन सब चीजों को देखकर छात्र/छात्राएं क्या सीखेंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इन प्रोफेसर की गिरफ़्तारी करने और नौकरी से निकालने का कमेंट करते हुए पंजाब शिक्षा मंत्री से आग्रह कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रोफेसर की पहचान रविंदर कुमार के रूप में हुई है, जो यहां के गणित संकाय का हिस्सा हैं।
Watch: बीच शादी में दूल्हे का हुआ पोपट, दुल्हन को गोद में उठाने ...
When You're Not A Winter Person| Sardiya fir aa gayi? | Delhi Winters |Her Zindagi ...
Watch: दूल्हे की इस जिद ने करवा डाली दुल्हन की भी भारी फजीहत, ...
‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ का भोजपुरी वर्जन 'UPSC वाला LOVE' सुना क्या? ...