Dry Days In July 2022: अगर आप पीने के शौकीन है और जुलाई महीने में किसी पार्टी का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिय बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि जब भी पार्टी का प्लान बनता है तो एल्कोहोल का भी इंतजाम भी होता है। लेकिन इस महीने ऐसे कई मौके भी आएंगे, जब आपको पार्टी करनी होगी और पता चले उस दिन ड्राई डे है। इसलिए आपको पहले ही पता होना चाहिए कि इस साल किस-किस दिन ड्राई डे है, जिससे आप अपनी पार्टी का प्लान भी उसी हिसाब से बना सकें।
वहीं, अगर जिन लोगों को नही पता कि ड्राई डे क्या होता है, तो आपको बता दें कि ड्राई डे उन दिनों को कहते हैं, जिस दिन सरकार शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है। दुसरे शब्दों में कहे तो ड्राई डे के दिन सभी बार, होटल, क्लब, ठेके आदि पर शराब बिक्री नहीं होती है।
हालांकि, आम तौर पर ड्राई डे त्यौहार या चुनावों के दिन पड़ते है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती और देशव्यापी चुनाव के मौके पर पूरे देश में स्थायी रूप से ड्राई डे रहता है। वहीं, विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्यौहारों के चलते अलग-अलग दिन भी ड्राई डे रहता हैं। यहां हम आपको साल 2022 के जुलाई महीने में पड़ रहे ड्राई डे की तारीख के बारे में बताने वाले है…
अगले महीने (जुलाई) की 10 तारीख को आषाढ़ी एकादशी यानी देवशयनी एकादशी है, जिसके चलते महाराष्ट्र राज्य में इस दिन ड्राई डे रहेगा।
13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का बड़ा पर्व है, जिसके चलते दिल्ली और महाराष्ट्र में इस दिन ड्राई डे रहेगा।
Step-By-Step Winter Skin-Care Routine Guide | HerZindagi | Fenil Umrigar ...
Perfect Winter Skin Care Routine & Products | Dry Skin | HerZindagi | Shubhi Bharal ...
Dry Days In October 2022: अक्टूबर महीने में 4 दिन बंद रहेगी शराब ...
Effective Night Skincare Routine for Glowing Skin I Dr. Aanchal Panth ...