Dry Days In October 2022: अगर आप पीने के शौकीन है, और अक्टूबर महीने में किसी पार्टी का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। जिसकी वजह यह है कि आमतौर पर जब भी किसी पार्टी का प्लान बनता है तो उसमे अल्कोहल का भी इंतजाम भी होता है। लेकिन आने वाले महीने में कई मौके भी आएंगे, जब आपका पार्टी करने का प्लान खराब हो सकता है।
जिसकी वजह यह है कि अक्टूबर महीने में गांधी जयंती, दिवाली और छठ पूजा जैसे कई सारे त्योहार और महत्वपूर्ण पर्व पड़ रहे है। जिसके चलते इन दिनों शराब की बिक्री पर पाबंधी रहेगी। इसलिए अगर आप अपनी पार्टी को कैंसिल होने से रोकने चाहते है, तो आपको पहले ही पता होना चाहिए कि अक्टूबर महीने में किस-किस दिन ड्राई डे है, जिससे आप अपनी पार्टी का प्लान भी उसी हिसाब से बना सकें।
क्या होता है ड्राई डे
वहीं, अगर जिन लोगों को नही पता कि ड्राई डे क्या होता है, तो आपको बता दें कि ड्राई डे उन दिनों को कहते हैं, जिस दिन सरकार शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है। दूसरे शब्दों में कहे तो ड्राई डे के दिन सभी बार, होटल, क्लब, ठेके आदि पर शराब बिक्री नहीं होती है।
हालांकि, आम तौर पर ड्राई डे त्यौहार या चुनावों के दिन पड़ते है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती और देशव्यापी चुनाव के मौके पर पूरे देश में स्थायी रूप से ड्राई डे रहता है। वहीं, विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्यौहारों के चलते अलग-अलग दिन भी ड्राई डे रहता हैं। यहां हम आपको साल 2022 के अक्टूबर महीने में पड़ रहे ड्राई डे की तारीख के बारे में बताने वाले है…
List of dry days in October 2022
अक्टूबर महीने में कुल 4 ड्राई डे पड़ रहे है। जिसके कारण इस महीने में कुल 4 दिन शराब की दुकानें, ठेके, बार, होटल और क्लब बंद रहेंगे।
-
2 अक्टूबर (रविवार) : गांधी जयंती
-
5 अक्टूबर (सोमवार): दशहरा
-
9 अक्टूबर (रविवार) : महर्षि वाल्मीकि जयंती
-
24 अक्टूबर (सोमवार): दीपावली
शराब का सेवन करने वाले इन बातों का रखें ध्यान
-
गोवा, राजस्थान, सिक्किम, पुडुचेरी, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार में शराब पीने की कानूनी उम्र 18 साल है। जबकि भारत के बाकी राज्यों में शराब पीने की कानूनी उम्र 21 साल है।
-
शराब के प्रभाव में गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है।
-
पब, बार, शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले रेस्तरां में जाते समय एक वैध आईडी प्रमाण साथ रखना चाहिए।
-
बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शराब का सेवन अवैध है।