dulhan vidai viral video: सोशल मीडिया में अक्सर शादी से संबंधित कई वीडियो वायरल होती रहती हैं। जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। शादी में विदाई का समय बहुत इमोशनल होता है। दुल्हन जब भी विदा होती है तो परिवार वाले बहुत इमोशनल हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें कि विदाई के मौके पर दुल्हन रो रही है, तभी उसकी सहेली उसके पास आती है और जबरदस्त तरीके से उससे चिपट कर रोने लग जाती है जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी औरतें उन दोनों को अलग करने की कोशिश करने लगती है।
सोशल मीडिया पर विदाई का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हन रो रही थी और उसके साथ उसके रिश्तेदार भी इमोशनल हो गए। तभी वहां पर एक लड़की आती है। जिसे दुल्हन की सहेली बताया जा रहा है वह दुल्हन से लिपट कर ज़ोर ज़ोर से रोने लगी। दुल्हन के आस पास मौजूद महिलाओं ने उसे बहुत मुश्किल से जुदा किया लेकिन वह दोबारा उससे लिपट गई। एक अन्य महिला आकर उसे वहां से दूर ले गई। उसके बाद दुल्हन रोती रही और रोते रोते कार में जाकर बैठ गई।
View this post on Instagram
वीडियो में दुल्हन की दोस्त इतनी बुरी तरह रो रही है कि वहां मौजूद सभी लोगों को गुस्सा आने लगा। अपनी सहेली की ऐसी हालत देखकर दुल्हन भी ज़ोर ज़ोर से रोने लगी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर द गुश्ती नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। और कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘‘ आंटी बस चांटा मारने ही वाली थी’’ लोगोें ने इस वीडियो पर काफी मज़ेदार कमेंट किए है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Viral Video : दूल्हे को देखते ही दुल्हन की खुशी का नहीं रहा ...
Viral Video: दूल्हे के सामने दुल्हन की खूबसूरती देखकर उड़े लोगों के होश, ...
Shocking Video: शादी के दौरान घुस आया शरारती बंदर, दुल्हन के बाल खींचकर ...
Pakistan में गधे पर सवार होकर दूल्हे-दुल्हन ने बड़े शानो-शौकत से की एंट्री, ...
Rajasthan Day 2023: History, Celebrations and Facts about India’s Largest State
Chaitra Navratri Day 9: इस चैत्र नवरात्रि क्या है खास? बन रहे हैं 4 शुभ योग के संयोग
चाँद पर लगेगा 4G नेटवर्क | NOKIA LAUNCES 4G INTERNET ON THE MOON
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक