Wedding Viral Video: आजकल होने वाली शादियों में रील बनाने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। रील बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन कुछ नया और अजीबो-गरीब करने का प्रयास भी करते हैं। शादी को खास बनाने और इस पल को पूरी तरह से जीने के लिए दूल्हा और दुल्हन हर वो चीज कर लेना चाहते है, जो पूरी उम्र की सुनहरी यादें बन जाए। हालांकि, इन सबके बीच कभी-कभी कुछ ऐसी भी घटना घटित हो जाती है, जो अलग करने की चाह रखने वालों की मुसीबत बढ़ा देती है।
दुल्हन ने रील बनाने के लिए तोड़े परिवहन के नियम
एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह एक दुल्हन का बड़े ही ठाट-बाट से सड़क पर खुलेआम नियमों की अनदेखी करना है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपनी शादी वाले दिन रोड पर बड़े ही टशन के साथ गाड़ी के बोनट पर बैठकर जा रही होती है।
दृश्य को देखकर पता लग रहा है कि दुल्हन अपने आगे चल रही कार पर मौजूद किसी शख्स को पोज दे रही है। लाल रंग का लहंगा पहनी दुल्हन ने अपनी आंखों पर काला चश्मा भी लगाया हुआ है। वीडियो के बैकग्राउंड में विवाह फिल्म का गाना बज रहा होता है।
पुलिस ने काटा चालान
चलती सड़क पर दुल्हन को इस तरह से गाड़ी के बोनट पर बिना किसी सेफ़्टी के सवारी करता देखकर बराबर से गुजर रहे लोग भी काफी हैरानी भरा रिएक्शन देते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रील बनाने के लिए अपनी जान से रिस्क लेने वाली दुल्हन का पुलिस ने 15 हजार रुपये का चालान काटा है। ऐसे में खुलेआम सड़कों पर यूं रील बनाने के लिए टशन मारने वाली दुल्हन को यह करतूत बड़ी ही महंगी साबित हुई। यह वीडियो प्रयागराज के सिविल लाइन इलाके की बताई जा रही है।
View this post on Instagram
वीडियो देखकर लोगों की सामने आई प्रतिक्रिया
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इसके साथ ही इस वीडियो को कई हजार लाइक भी मिल चुके है। नेटिजंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जान से रिस्क नहीं लेने की बात लिख रहे है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘आजकल शादियां कम टेक्निकल फेस्ट और इवेंट मैनेजमेंट ज्यादा लगता है।’
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।