Viral Video: आजकल की शादियों में कुछ अलग और अनोखा करने के चक्कर में कभी-कभी ऐसा घटित हो जाता है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। दुल्हन-दूल्हे की यूनिक एंट्री से लेकर जयमाला तक के ट्रेंड में पहली की तुलना काफी अंतर आ चुका है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई शख्स हैरान हो गया है।
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन की जयमाला को थोड़ा रॉयल बनाने के लिए ड्रोन से जयमाला लाई जाती है। हवा में उड़ता ड्रोन कैमरा जयमाला रस्म को पूरा करने के लिए धीरे-धीरे नीचे उतरता है।
Viral Video: ट्रेन के सामने खड़ी होकर रील बना रही लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसने उड़ा दिए सबके होश
जैसे ही ड्रोन नीचे आता है, तभी एकदम पूरे की ओर चला जाता है। हालांकि, दूल्हा इस ड्रोन धीरे स्पीड और जयमाला में हो रही देरी को लेकर इतना भड़क उठता है कि वह ड्रोन कैमरे को नीचे उतरने से पहले ही उसमे लगी मालाओं को नीचे खींचकर उस ड्रोन को नीचे पटक मारता है। जमीन पर पटकने के बाद दूल्हा उस जयमाला को उस ड्रोन से अलग करता है और फिर उस ड्रोन को जमीन पर फेंक देता है।
View this post on Instagram
दूल्हे की इस हरकत को लेकर नेटिजंस काफी आलोचना कर रहे है। इस वीडियो को अबतक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इतना ही नहीं, 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। नेटिजंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दूल्हे को थोड़ा सबर रखने की सलाह देते हुए ड्रोन मालिक से इस हरकत के लिए माफी मांगने की बातें लिखकर कमेंट किया है।
Twitter cringes over “Biryani Samosa”, Netizens tweet “RIP Biryani and RIP Samosa” on the post ...
Viral Video : प्यार में मिला धोखा तो लड़की ने सड़क पर किया ...
Viral Video: Delhi Metro driver plays Haryanvi Song instead of announcement ‘That’s why I love ...
Bride Groom Dance Video Viral: गोविंदा के मशहूर गाने पर दूल्हा दुल्हन ने ...
World Theatre Day 2023: Top Acting Schools to boost your Acting Career in 2023
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर जीता पहला वीमेंस प्रीमियर लीग खिताब
Viral Video : चलती मेट्रो का जबरन गेट खोलकर कूद गया शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो