Surgery during Earthquake: भूकंप के झटकों के बीच डॉक्टरों ने की सर्जरी, जम्मू-कश्मीर में बच्चे ने लिया जन्म

Anjum QureshiPublish Date: 22 Mar, 2023

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए। जिससे की लोगों में दहशत बैठ गई। सभी अपने अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। ऐसे में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक अस्पताल से वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पर इमरजेंसी एलएससीएस चल रहा था। तभी भूकंप आ गया। 

जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन करते समय आया तेज़ भूकंप

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक अस्पताल के डॉक्टर एक ऑपरेशन कर रहे थे। एक बच्चा का जन्म होने वाला था कि तभी भूकंप आ गया। आपको बता दें कि बच्चे का जन्म लोअर-सेगमेंट सीजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ। ऑपरेशन के वक्त भूकंप आता रहा और डॉक्टर बिना किसी बात की परवाह करते हुए मां और बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस वीडियो में भूकंप के समय डॉक्टरों को कलमा पढ़ते भी सुना जा सकता है। इस वीडियो को जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने ट्वीट किया है और ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर्स की टीम की बहादुरी की प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘‘भगवान का शुक्र है कि सब कुछ ठीक रहा।’’ 

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept