ईद-उल-फितर को और भी खास बनाने के लिए आप इस दिन अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते है। ऐसे में आप दूर रहते हुए भी अपनों के करीब रह सकते हैं। इस लेख में हम कुछ चुनिंदा ईद बधाई संदेश शेयर कर रहे हैं जिन्हें भेजकर आप अपनों को बोल सकते हैं।
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक।
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक।
रमजान में ना मिल सके;
ईद में नजरें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
Eid Mubarak
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक
Shehnaaz Gill grooves to Britney Spears song, takes over the internet with bold & sassy ...
Shehnaaz Gill raises Oomph in white corset at Georgia Andriani birthday bash, Fans hail their ...
Arpita Khan's Star-Studded Eid Bash in Mumbai was not less than an Award Function ...
Salman Khan, Shehnaaz Gill,Kangana, sid-Kiara along Bollywood celebs who attended EID 2022 party ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more