Eid-ul-Fitr Dresses & Outfit Ideas 2023: रमज़ान का पवित्र महीना जाने वाला है और ईद आने वाली है। ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म में बेहद खास माना जाता है। इस्लाम धर्म को मानने वाले पूरे एक महीने के रोज़े रखते हैं और रोज़े रखने के बाद ईद का त्योहार आता है इस दिन सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद पर एक दूसरे के घर जाकर स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाते हैं। ईद के दिन नए और सुंदर कपड़े भी पहनते हैं तो अगर आप लगना चाहती हैं बेहद खास तो ईद पर इस तरह से पहने कपड़े और दिखें स्टाइलिश
धक धक गर्ल माधुरी की ड्रेस ईद के लिए परफेक्ट है इस ड्रेस के साथ रेड कलर का कंट्रास्ट किया है। माधुरी की ये ड्रेस अनारकली स्टाइल में है जो बेहद ही खास लग रही है। इस ड्रेस में छोटा छोटा लाल और नीले रंग का प्रिंट है। जो इस ड्रेस को और भी सुंदर बना रहा है। गोल्डन कलर ऐसा कलर है जिसे किसी भी शादी पार्टी या त्योहारों पर पहना जा सकता है।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट की पिंक कलर की ड्रेस भी बहुत सुंदर लग रही है। इस ड्रेस पर गोल्डन कलर का काम इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। आलिया ने इसके साथ हैवी ईयररिंग पहने हुए हैं। आप भी इस ड्रेस से आइडिया लेकर शरारा या लहंगा बना सकती है। इस तरह का सिंपल सूट भी बहुत सुंदर लगेगा।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी की लाल रंग की ड्रेस पर सफेद रंग की कढ़ाई बहुत सुंदर लग रही है। अगर आप ईद पर सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह से कोई अच्छी सी ड्रेस बनवा सकती हैं इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप और हल्की जूलरी पहनें बहुत सुंदर लगेगी।
View this post on Instagram
अगर ईद पर आप कोई हैवी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की कोई ड्रेस बनवा सकती है। इस ड्रेस पर काफी काम हुआ है। इस ड्रेस के हल्के गुलाबी रंग के साथ ये ग्रीन कलर बहुत प्यारा लग रहा है। इसके साथ आप हैवी जूलरी लें। आप इसी तरह का किसी और रंग के साथ मैचिंग करके कोई अच्छी सी ड्रेस बनवा सकती हैं।
View this post on Instagram