Samrat Prithviraj: बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar की आगामी फिल्म को लेकर उनके फैंस इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं, इस फिल्म से रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले इस फिल्म को लेकर बड़ी बात सामने आई है। दरअसल, Samrat Prithviraj को Uttar Pradesh में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
आपको बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों और विधायकों के साथ लोक भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी। जिसके बाद CM Yogi Adityanath इस फिल्म को देखने के बाद इतना प्रभावित हो गये कि उन्होंने तुरंत ही इसको टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। ख़ास बात तो यह है कि सीएम योगी ने खुद इस फिल्म की जमकर तारीफ भी की। हालांकि, योगी की इस घोषणा के बाद एक्टर अक्षय कुमार ने सीएम योगी का आभार जताते हुए लिखा, "इस प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद@myogiadityanath जी.
वहीं, दूसरी ओर अब इस फिल्म की बड़ी सफलता को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं। दरअसल, सीएम योगी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस फिल्म को लेकर शुभकामनाएं दी, तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस फिल्म को लेकर Post शेयर की। यही नहीं, राजनीति के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी इस फिल्म को लेकर पोस्ट किया। जिनमें अनुपम खेर, सुनील शेट्टी और रकुल सिंह प्रीत का नाम शामिल है।
Pathaan full movie in HD print leaked online for free download ahead of release! ...
Akshay On Richa: सेना पर दिए ऋचा चड्ढा के बयान पर भड़के Akshay Kumar, बोले- ...
Ram Setu review & reaction: ‘Best Diwali gift for Movie lovers’ Akshay Kumar finally heading ...
Akshay Kumar Ram Setu & Sidharth Malhotra Thank God to release today; Know when & ...