Entertainment News: बॉलीवुड में जब किसी भी स्टारकिड्स की एंट्री की बात होती है, तो हर किसी की नजरें टिक जाती है और साथ ही फिल्म क्रिटिक की नज़र भी विशेष रूप से उन पर रहती है। वहीं, इसी बीच इस साल भी बॉलीवुड में 3 ऐसे स्टारकिड्स की एंट्री होने वाली है। जिनके डेब्यू का इंतजार उनके फैन्स कई सालों से कर रहे थे।
दरअसल, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द आर्चीज' का टीजर रिलीज हो चुका है। ख़ास बात तो यह है कि फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने इसे 'द आर्चीज' कॉमिक्स के बॉलीवुड रूपांतरण के तौर पर बनाया है। इस फिल्म के पहले पोस्ट में वेरोनिका के रूप में सुहाना खान नजर आ रही हैं। खुशी कपूर बेट्टी कूपर और आर्चीज के रूप में अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं।
वहीं, आपको बता दें कि इस फिल्म के टीचर को रिलीज हुए अभी 1 दिन भी पूरा नहीं हुआ है और अभी तक इस टीजर को 1 मिलियन से ज्यादा लोग को देख चुके हैं। यह टीजर नेटफ्लिक्स इंडिया यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। लोग इस टीजर को बहुत भी पसंद कर रहे हैं।