viral video: एक परिवार के लिए छोटी छोटी खुशियां बहुत मायने रखती हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें कि एक परिवार कार खरीदने के बाद इतना खुश दिखाई दिया कि कार के शोरुम के अंदर ही डांस करने लगा। इस वीडियो को खुद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है।
कार खरीदने के बाद शोरूम में ही नाचने लगा परिवार
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परिवार के कुछ लोग कार शोरुम के अंदर डांस कर रहे हैं। और उनके पीछे एक कार खड़ी है यह कार महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी है। इस कार को खरीदने के बाद पूरा परिवार जश्न मना रहा है। परिवार का डांस जो भी देख रहा है उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट आ जाती है।
This is the real reward and joy of working in the Indian auto industry… https://t.co/ormA7i8sQq
नाचते हुए परिवार को वीडियो आनंद महिंद्रा ने किया शेयर
इस वायरल वीडियो को मशहूर बिज़नेसमैन अनांद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि यह भारतीय ऑटो उद्योग में काम करने का असली इनाम और खुशी है। इस वीडियो को अभी तक 1.4M व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं 2,028 लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। और काफी सकारात्मक कमेंट्स भी कर रहे हैं।