Farmers Protest : दिल्लीकी सरहदों पर जारी किसान आंदोलन अब जल्द ही खत्म होने वाला है। सरकार ने किसानों को औपचारिक पत्र भेजा है, जिसमें सभी मांगों को मान लिया गया है। किसानों ने आंदोलन ख़त्म करने का ऐलान कर दिया है। 11 तारीख़ से किसान वापसी शुरू कर देंगे। सरकार ने किसानों पर दर्ज मामले को भी वापस लेने की मांग को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही पराली जलाने पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं होगा। आंदोलन के दौरान मारे गए सभी किसानों किसानों के परिवारों को मुआवज़ा दिया जाएगा।
जैसे ही ये खबर आई कि किसान 11 दिसंबर को घर वापसी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरही की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। नीचे आप देख सकते हैं कि किसानों के इस फैसले के बाद Twitter पर लोगों का क्या रिएक्शन आया है।
Protesting farmers will vacate the protest sites on December 11: Farmer leader Darshan Pal Singh pic.twitter.com/Ftg76o7Rd1
— ANI (@ANI) December 9, 2021
आंदोलन खत्म करने के बाद 15 दिसंबर को किसान नेता अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे। इसके बाद 15 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली में फिर बैठक करेगा। बता दें कि केंद्र ने कल एसकेएम की पांच सदस्यीय समिति को एक लिखित मसौदा प्रस्ताव भेजा था, जिसमें एसकेएम की ओर से पीएम मोदी को 21 नवंबर को लिखे गए पत्र में छह मांगों को सूचीबद्ध किया गया था। किसानों ने इंगित किया था कि विवादास्पद कानूनों को निरस्त करना उनके द्वारा उठाए गए कई चिंताओं में से एक था, और पीएम मोदी द्वारा कानूनों को रद्द करने की घोषणा करने और उन्हें वापस जाने का अनुरोध करने के बाद छोड़ने से इनकार कर दिया।
We came
— simranjeet singh🏋🏼 (@simranjeetsaini) December 9, 2021
We battled
And most importantly
We conquered 💪🏼💪🏼🌾🌾 !!!#FarmersProtests #FarmLawsRepealed #Singhuborder #Rakeshtikait pic.twitter.com/JQQuCB6NeF
378 days struggle Ends today 🙏 #FarmersProtests
— Imran shah (@imranmanzoorsha) December 9, 2021
किसानों को बुरा कहने वालों अब टोल देने के लिए तैयार हो जाओ, अब टोल देते समय आप लोगो को किसानो की याद आयेगी
#किसानमोर्चा #किसानविरोध #TollTax #PunjabTollTax #FarmersProtests
— Bains Singh (@BainsSingh4) December 9, 2021
अब दिल्ली जाना होगा आसान,
— sandeep malik (@sandeepmalik04) December 9, 2021
जीत के घर लौट रहे हैं किसान
.
.
.#KisanAndolan#kisanvicotry #FarmersProtests
Great victory of #Democracy over #Dictatorship✌️✌️#KisanAandolan pic.twitter.com/7KrT3WyZCR
— Ehtesham Inam (@EhteshamInam7) December 9, 2021
Decision of 32 farmers unions of PB.
1. Today 9th Dec. at 5:30 pm Singhu Border Fateh Ardas.
2. Departure from Singhu & Tikri border on 11th Dec. with Fateh March.
3. On Dec. 13, 32 leader will bow down at Darbar Sahib
4. From 15th Dec. Punjab morcha will end.#FarmersProtest pic.twitter.com/zEBMjVzYpT
— Đєєρѕιηgн ѕι∂нυ 🦁 (@deepsingh_sidhu) December 9, 2021
किसान मोर्चा फतेह
— किसानो की अवाज (@kisan7017) December 9, 2021
11 दिसंबर को होगी किसानों की घर वापसी
किसान मजदूर एकता जिंदाबाद#FarmersProtest pic.twitter.com/7XHZN7fY89
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर का चार बार्डर पर यूपी, हरियाणा के किसान पिछले एक साल से भी अधिक से कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।