Punjab Protest News: Punjab के जीरा में शराब की फैक्ट्री बंद करवाने को लेकर राज्य में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। आज भी Firozpur के जीरा में एक शराब फैक्ट्री के बाहर किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोग नजर आए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर फैक्ट्री को बंद नहीं किया गया तो प्रदर्शन को और भी ज्यादा उग्र तरीके से किया जाएगा।
इस दौरान जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पीछे हटने के लिए कहा, तो प्रदर्शनकारियों ने पीछे हटने से मना कर दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन और तेज कर दिया। ऐसे में जब प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर अंदर प्रवेश करने लगे, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला पानी उनके खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है और इससे हवा भी जहरीली हो रही है। जिससे बच्चे भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।